B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed. TEACHING

भूमण्डलीय तापन से आप क्या समझते हैं?

1. भूमण्डलीय तापन (Global Warming)

भूमण्डलीय तापन पृथ्वी की सतह पर प्राकृतिक मानव के कारनामों से भू-मंडल के ताप में वृद्धि को मण्डलीय ताप कहते हैं। इसमें वायु में विसर्जित प्रदूषक गैसे इन्फ्रा रेड किरणों को अवशोषित करती है जिससे वायुमंडल के ताप में वृद्धि हो जाती है।

2. ग्रीन हाउस प्रभाव (Green House Effect)-

सूर्य के प्रकाश से पृथ्वी की सतह तथा । वायुमण्डल दोनों गर्म होते हैं। वायुमण्डल इस ऊष्मा को इन्फ्रारेड किरणों के रूप में विकसित करता है। जल वाष्प CO, NO, मीथेन CFC, तथा हाइड्रोकार्बन आदि पृथ्वी के वायुमंडल से विकरित होने वाली ऊष्मा की कुछ मात्रा को ट्रैप करके पुनः विसर्जित करते हैं जिससे वायुमण्डल अधिक गर्म हो जाता है।

पर्यावरण शिक्षा का क्या अर्थ है ?

वायुमण्डल के तापन को ग्रीन हाउस कहते हैं। वायुमंडल के प्रदूषकों की उपस्थिति के कारण ग्रीन हाउस प्रभाव पैदा होता है। इसीलिए इन प्रदूषकों को ग्रीन हाउस गैस कहते हैं।

About the author

pppatel407@gmail.com

Leave a Comment