कैरियर निर्देशन का अर्थ
कैरियर निर्देशन का अर्थ मुख्य रूप से कॅरियर सम्बन्धी कार्यों से होता है जिसमें व्यक्ति को अपनी जीविका जीने के लिए कैरियर का चुनाव करना होता हैं। यह एक बहुत जटिल समस्या है। इन समस्याओं के निराकरण के लिए अनेक निदेशालय, ब्यूरो तथा केन्द्र हमारे देश में स्थापित हैं, जो निम्न हैं
(1) निदेशालय रोजगार एवं प्रशिक्षण
यह केन्द्र निर्देशन के लिए प्रवणता परीक्षणों को निर्माण करने और रोजगार कार्यालयों में परामर्श के लिए इनका उपयोग किया जाता है। रोजगार प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को यह परीक्षण भी देकर उन्हें निर्देशन एवं परामर्श दिया जाता है सामान्य प्रवणता परीक्षण देकर निर्देशन एवं परामर्श दिया जाता है। सामान्य प्रवणता परीक्षण (GATB) का अनुशीलन करके भारतीय परिस्थिति में उपयोग किया जाता है। इसके अन्तर्गत तीन परीक्षणों का हिन्दी में अनुवाद किया गया है। भारतीय परिस्थिति में इनके मानक भी विकसित किए गये हैं। रोजगार परीक्षण प्रवणता के कारकों पर आधारित है।
(2) राज्य स्तरों पर निर्देशन ब्यूरो
अधिकांश राज्य स्तर के शिक्षा विभाग में विभिन्न नामों से निर्देशन ब्यूरो की स्थापना की गई है। यह शिक्षा निदेशालय का ही अंग है। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की भी स्थापना की गई है। राज्यीय शिक्षा संस्था केरल में प्रशिक्षण महाविद्यालय तथा निर्देशन संस्थान अलग-अलग विभाग है जो शिक्षा निदेशालय के अधीन कार्य करते हैं। अध्यापक प्रशिक्षण महाविद्यालय शिक्षा निर्देशालय के अधीन होते हैं। राज्यीय निर्देशन ब्यूरों का उत्तरदायित्व व्यावसायिक निर्देशन का नियोजन तथा शिक्षा का सहयोग करना है। इनके मुख्य कार्य इस प्रकार हैं
- शैक्षिक एवं रोजगार सम्बन्धी सूचना को एकत्रित करना और उनका प्रचार एवं प्रसार करना।
- पूर्णकालिक तथा अंशकालिक अध्यापकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
- विचार गोष्ठी, कार्यशाला तथा बैठकों का आयोजन करना। सभी प्रकार के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के निर्देशन कार्यक्रमों में भूमिकाओं का प्रशिक्षण देना।
- समुचित साहित्य का प्रकाशन तथा प्रसार करना।
- स्थानीय तथा अन्य विद्यालयों में परामर्श हेतु परीक्षण सेवाओं की व्यवस्था करना।
- निर्देशन इकाइयों में परामर्श सेवाओं की व्यवस्था करना।
- सामूहिक निर्देशन सेवाओं की व्यवस्था करना।
- शैक्षिक तथा रोजगार सूचना केन्द्रों का प्रशासन एवं व्यवस्था करना।
- रोजगार तथा श्रम विभाग से इनका सम्बन्ध स्थापित करना।
- राजकीय ब्यूरो केन्द्रों पर अनुसन्धान कार्यों का भी आयोजन किया जाता है। विभिन्न परीक्षणों का मानक भी विकसित किए जाते हैं। विदेशी परीक्षण का अनुकूलन भी किया जाता है।
(3) रोजगार तथा प्रशिक्षण निदेशालय
सम्पूर्ण राज्य में रोजगार कार्यालय फैले हुए है जिनके अन्तर्गत नवयुवकों को रोजगार दिलाने और नियोक्ताओं योग्य व्यक्तियों को रोजगार देने में सहायता की जाती है। इन निदेशालयों के विभागों में अधोलिखित विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
- राज्य के अन्तर्गत रोजगार/व्यवसाय इकाईयों स्थापना की गई है। यह रोजगार सम्बन्ध सूचनाओं को एकत्रित करना और प्रसार करना विविध प्रकार के प्रकाशन से और प्रशिक्षण से शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी तैयार किए जाते हैं।?
- रोजगार सूचना कार्यक्रम विभिन्न सोनगों से रोजगार सम्बन्धी सूचनाओं को एकत्रित करके उनका वर्गीकरण करना तथा संकेतिक करना केन्द्रीय सोतों का भी उपयोग करते हैं। इन सूचनाओं का उपयोग अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार के लिए किया जाता है। जिससे मानवी शक्ति तथा आर्थिक विकास होता है।
- कैरियर अध्ययन केन्द्र-रोजगार निदेशालय द्वारा कैरियर अध्ययन केन्द्रों की भी स्थापना की गई हैं विश्व के रोजगार अवसरों तथा प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जाती है।
(4) विदेशों के रोजगार एवं प्रशिक्षण सूचना ब्यूरो
कुछ राज्य सरकारों ने इस बात की आवश्यकता का अनुभव किया कि नवयुवकों को विदेशों में रोजगार की इच्छाओं तथा अध्ययन के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए। राज्य के रोजगार एवं निर्देशन ब्यूरों के केन्द्रों पर इस प्रकार की शैक्षिक एवं व्यावसायिक सूचनायें एकत्रित की जाती है और उनका विज्ञापनों से प्रचार एवं प्रसार किया जाता है। यह ब्यूरों विदेशी सूचनायों को प्रदान करते है जो अधिक विश्वसनीय तथा सार्थक होती है इनके मुख्य कार्य इस प्रकार है
(1 ) संस्थाओं और पाठ्यक्रमों के चयन सम्बन्धी सूचनायें
विदेशों की शिक्षा संस्थाओं तथा उनमें पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रमों तथा सुविधाओं, छात्रवृत्तियों तथा वित्तीय सहायता की पूर्ण जानकारी देती है।
(2) प्रवेश प्रक्रिया
यह केन्द्र छात्रों को विदेशों में संस्थाओं तथा पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में निर्देशन प्रदान करती है। इन समस्याओं प्रवेश सम्बन्धी पूर्ण जानकारी देते हैं।
12वीं पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य को स्पष्ट कीजिए।
(3) छात्रवृत्तियाँ, फ्लोशिक तथा सहायक
के सम्बन्ध में यह ब्यूरो उपलब्ध सभी प्रकार की सूचनाएँ रखते हैं और छात्रों के निर्देशन देते है। केन्द्र सरकार विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालयों अनुदान आयोग तथा अन्य संस्थाओं के सम्बन्ध में जो छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। सम्पूर्ण जानकारी इन ब्यूरो पर दी जाती है।
- ‘ग्रीन का स्वतंत्रता सम्बन्धी सिद्धान्त’ की विशेषताओं का उल्लेख कीजिये।
- ‘प्रतिनिधि सरकार’ पर मिला के विचारों का वर्णन कीजिए।
- ‘भारत प्रजातियों का दावण पात्र है।” इस कथन की व्याख्या कीजिए ?
- ‘शिक्षा में नूतन आयाम सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में तेजी से हो रहे परिवर्तनों के लिए आवश्यक है।” विवेचना कीजिए।
- ‘शैक्षिक नवाचार शिक्षा में सुनियोजित सकारात्मक परिवर्तन का नाम है।” स्पष्ट कीजिये।